)
PM Modi ने उत्तराखंड बाढ़ हालात का लिया जायजा, Governor और CM Dhami रहे मौजूद
देहरादून, उत्तराखंड, 11 सितंबर 2025 (एएनआई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति ली। इस दौरान राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रिटा.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही प्रभावितों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए।