Viral Video :  शिव ठाकरे के बर्थडे पर साजिद खान, जिया शंकर ने की जमकर मस्ती

शिव ठाकरे के जन्मदिन पार्टी में जिया शंकर (Jiya Shankar), साजिद खान (Sajid Khan), डेजी शाह, करणवीर बोहरा, नायरा बनर्जी, रश्मि देसाई, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।

| Updated : Sep 09 2023, 09:14 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shiv Thakare Birthday Party : बिग बॉस से पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले शिव ठाकरे ने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया । उनके बर्थडे पर कई सेलेब्रिटी ने पार्टीसिपेट किया,  इस  बर्थडे पार्टी में साजिद खान के अलवा जिया शंकर, नायरा बनर्जी समेत शिव के कई क्लोज़ फ्रेंडस ने शिरकत की है।  

शिव ठाकरे अब टीवी इंडस्ट्री की बड़ी शख्सियत बन गए हैं । बिग बॉस फेम कंटस्टेंट चार रियलिटी शो में अपना जलवा दिखा चुके हैं । वे अपनी बेहतरीन पर्सनाल्टी की वजह से टीवी सेलेब्रिटी के फेवरेट फ्रेंड बन गए हैं।

शिव ठाकरे के जन्मदिन पार्टी में  जिया शंकर (Jiya Shankar), साजिद खान (Sajid Khan), डेजी शाह, करणवीर बोहरा,  नायरा बनर्जी, रश्मि देसाई, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।

Related Video