Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में पिछले कुछ समय से काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में लीप के बाद कई सारे हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहे हैं। आइए, जानते हैं अपकमिंग एपिसोड के बारे में... 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों काफी ड्रामा और हंगामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि तेज बारिश और आंधी-तूफान की वजह से गीतांजलि और अंशुमन को अभिरा के घर पर ही रुकना पड़ता है। इसी वजह से अरमान और अभिरा के लिए स्थिति और खराब हो जाती है। इसी बीच गीतांजलि-अंशुमन और अरमान-अभिरा एक-दूसरे के करीब आते दिखाई देते है, जिसके कारण सिच्युएशन और ज्यादा बिगड़ जाती है। वहीं, अब शो का आने वाला एपिसोड काफी हंगामेदार होने वाला है। आइए, जानते हैं शो में क्या नया हंगामा होने वाला है।

अरमान को देख गीतांजलि को लगेगा जोरदार झटका

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चूंकि बारिश की वजह से अभिरा के घर गीतांजलि, अंशुमन और अरमान रूकते हैं, तो वो सबके लिए खाना बनाती है। अभिरा लौकी की सब्जी बतानी है और ये देखकर गीतांजलि कहती है कि अरमान को ये पसंद नहीं है वो कुछ और बना लें। हालांकि, अरमान, अभिरा को मना कर देगा और बढ़े ही शौक से अभिरा के हाथों की बनी लौकी की सब्जी खा लेगा। अरमान को ऐसा करते देख गीतांजलि को जोरदार झटका लगेगा और वो कहेगी कि अरमान तो लौकी घर में लाना तक पसंद नहीं करते हैं।

अंशुमन की गर्दन में होगा जोरदार दर्द

इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि बातचीत करते-करते अचानक अंशुमन की गर्दन को झटका लगेगा और उसे दर्द होगा। ऐसे में कावेरी अभिरा को अंशुमन की गर्दन पर आइस लगाने को कहेगी। इसी बीच ये भी दिखाया जाएगा कि विद्या की आंखों से पट्टी खुलेगी और वो फिर से देखने लगेगी। आंख खुलते ही वो बेटे अरमान को देखकर भावुक हो जाएगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में देखने मिलेगा कि अपनी बेटी पूकी को ढूंढ़ने के लिए अभिरा काफी मशक्कत करेंगी और हर जगह उसे ढूंढने की कोशिश करेंगी, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगेगी। इसके बाद अरमान जो करेगा और अभिरा को जो बताएगा, उससे पूरा गेम पलट जाएगा। आखिर क्या होने वाला है शो में, अरमान कौन सा राज खोलेगा, क्या होगा अभिरा का हाल.. ये आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा।