OTT Top Most Watched Movies: बीते वीक ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई। इनमें से 5 फिल्में ऐसी है, जिन्हें सबसे ज्यादा बार देखा गया। आइए, जानते हैं कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा बार देखी गई।
OTT Top Most Watched Films: काफी लंबे समय से ओटीटी पर फिल्मों देखने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कई लोग ऐसे भी है, जो सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाने के बजाए ओटीटी पर मूवी स्ट्रीम होने का बेताबी से इंतजार करते हैं। यहीं वजह से ओटीटी को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा है। आपको बता दें कि ओटीटी पर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई है। अजय देवगन, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी सहित अन्य सुपरस्टार्स की फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल है। हालांकि, लिस्ट में किसे कौन सी पोजिशन मिली है और इन्हें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इसके बारे में आपको पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं।
ओटीटी की टॉप लिस्ट में कौन सी फिल्म किसी पोजीशन पर
ओटीटी मोस्ट वॉच फिल्मों की टॉप लिस्ट में पांचवें नंबर रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म एस (ACE) है। इसे IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी और फिर वो उसके लिए क्राइम करने लगता है। साउथ एक्टर विजय सेतुपति की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस मूवी को 2.3 मिलियन बार देखा गया। इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इस फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इस मूवी को अभी तक 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। इस फिल्म को 10 में से 7 रेटिंग मिली है। सनी देओल की फिल्म जाट भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म टॉप लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सनी की फिल्म को 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है।
ओटीटी लिस्ट में कौन सी फिल्म टॉप 2 में
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में कमाल दिखाने के बाद अब ओटीटी पर जलवा दिखा रही है। टॉप 5 की लिस्ट में ये फिल्म दूसरे नंबर पर है। फिल्म में जालियावाला बाग कांड पर बेस्ड है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस फिल्म को अभी तक 3.6 मिलियन बार देखा जा चुका है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 की लिस्ट में रेड 2 पहले नंबर पर है। फिल्म को अभी तक 4.1 मिलियन बार देखा जा चुका है।