- Home
- Entertainment
- TV
- Avika Gor: 11 की उम्र में बनी बालिका वधू, अब करोड़ों की मालकिन, जानिए अविका गोर की फीस, नेट वर्थ और सब
Avika Gor: 11 की उम्र में बनी बालिका वधू, अब करोड़ों की मालकिन, जानिए अविका गोर की फीस, नेट वर्थ और सब
टीवी पर छोटी आनंदी का रोल कर पॉपुलर हुईं अविका गौर 28 साल की हो गई हैं। 30 जून 1997 को मुंबई में पैदा हुईं अविका अब साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हालांकि, आज भी लोग उन्हें 'बालिका वधू' सीरियल की आनंदी के रूप में ही जानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अविका गौर ने किस उम्र में किया था डेब्यू?
अविका गौर उस वक्त 11 साल की थीं, जब वे पहली टीवी शो 'राजकुमार आर्यन' में राजकुमारी भैरवी का बचपन का रोल करती दिखी थीं। यही वो उम्र थी, जब उन्हें 2008 से 2010 के बीच 'बालिका वधू' में आनंदी का बचपन का रोल करने की वजह से पहचान मिली थी।
अविका गौर ने और कौन से टीवी सीरियल्स में काम किया?
अविका गौर ने बड़े होने के बाद 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ की छोटी बहन रोली का रोल निभाया। बाद में उन्हें 'लाडो : वीरपुर की मर्दानी', 'मिशन 24' जैसे फिक्शन शोज के साथ-साथ 'झलक दिखला जा 5' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' जैसे रियलिटी शोज में भी देखा गया।
बॉलीवुड की किन फिल्मों में नज़र आईं अविका गौर?
अविका कौर ने बॉलीवुड में 'मॉर्निंग वॉक', 'पाठशाला' और 'तेज़' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। एडल्ट रोल में उन्हें हिंदी की 'केयर ऑफ़ फुटपाथ 2', 'कहानी रबड़बैंड की', '1920: ऑवर्स ऑफ़ द हार्ट' और 'ब्लडी इश्क' जैसी फिल्मों में देखा गया।
अविका गौर ने साउथ सिनेमा में कौन-सी फिल्मों में किया काम?
अविका गौर ने बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म तेलुगु में 'Uyyala Jampala' की थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे वहां 'Lakshmi Raave Maa Intiki', 'Cinema Choopistha Mava', 'Thanu Nenu', 'Bro' और 'Thank You' जैसी फिल्मों में नजर आईं। अविका कन्नड़ और तुर्किश फ़िल्में भी कर चुकी हैं।
अविका गौर की फीस कितनी है?
अविका की फीस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन बताया जाता है कि वे तगड़ी रकम चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु फिल्म Ekkadiki Pothavu Chinnavada के लिए उन्होंने 40 लाख रुपए लिए थे, जबकि इसकी शूटिंग उन्होंने सिर्फ 10 दिन की थी।
अविका गौर के पास कितनी संपत्ति है?
बताया जाता है कि आज की तारीख में अविका गौर के पास तकरीबन 30-35 करोड़ रुपए की संपत्ति है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि वे इस मामले में अपने मंगेतर मिलिंद चांदवानी से कई गुना अमीर हैं।
क्या करते हैं अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चांदवानी
अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चांदवानी ने IIM अहमदाबाद से ग्रैजुएशन किया है और वे कैंपस डायरीज नाम से NGO चलाते हैं, जो अंडरप्रिविलेज बच्चों की मदद करता है। 2019 में मिलिंद MTV के शो 'रियल हीरोज' दिखे थे। कथिततौर पर वे और अविका गौर 'पति पत्नी और पंगा' नाम के रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगे।