हाउसफुल फिल्म सीरीज की अब तक की सभी फिल्मों का बजट, कमाई और स्टार कास्ट पर एक नजर डालें। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या हाउसफुल 5 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?
Akshay Kumar Film Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफल 5 का टीजर बुधवार को जारी किया गया। बता दें कि फिल्म में 5 हीरोइनों का जलवा देखने मिलेगा। इसमें 2 पुरानी और 3 नई हीरोइन हैं।
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दामिनी' 1993 में 30 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और जब यह ब्लॉकबस्टर हो गई तो इसके 4 रीमेक बनाए गए और पांचवें की तैयारी भी की जा चुकी है।
Sunny Deol Film Damini Completed 32 Years: सनी देओल और ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के लिए सनी को नेशनल अवॉर्ड मिला था।