Sunny Deol की वो HIT, जिसमें हीरोइन की कास्टिंग पर भिड़े थे 2 हीरो!
Sunny Deol Film Damini Completed 32 Years: सनी देओल और ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के लिए सनी को नेशनल अवॉर्ड मिला था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1993 में आई सनी देओल और ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी की रिलीज को 32 साल हो गए हैं। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस में लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर सनी-ऋषि में टकराव हो गया था। हालांकि, बाद में मेकर्स ने अपनी पसंद की हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि को कास्ट किया था।
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने 32 साल पहले फिल्म दामिनी बनाई थी। फिल्म की जबरदस्त स्टोरी लाइन और कास्टिंग की वजह से ये सुपरहिट रही। फिल्म 1993 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर थी।
फिल्म दामिनी को राजकुमार संतोषी ने 2 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और 11 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में संगीत नदीम-श्रवण का था।
कहा जाता है कि ऋषि कपूर ने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को सलाह दी थी कि फिल्म में श्रीदेवी को लीड एक्ट्रेस कास्ट करें। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया था।
वहीं, सनी देओल चाहते थे कि डिंपल कपाड़िया लीड रोल प्ले करें। उन्हें लगा था कि डिंपल बेहतर किरदार निभा सकती हैं। जब ऋषि को डिंपल को कास्ट करने के बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म छोड़ने की धमकी दी थी।
दामिनी के मेकर्स ने ऋषि कपूर और सनी देओल के सुझाव को अलग रखते हुए फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया। हालांकि, डेट्स प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने मना कर दिया। आखिरकार फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि को कास्ट किया।
फिल्म दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्रि अपने करियर का सबसे बेहतर अभिनय किया था। फिल्म रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स ने मीनाक्षी के काम की जमकर तारीफ की थी।
फिल्म दामिनी में अमरीश पुरी, कुलभूषण खरबंदा, अंजन श्रीवास्तव, रोहिणी हट्टंगड़ी, टीनू आनंद, विजयेंद्र घाटगे, अच्युत पोतदार, विजू खोटे, केके रैना, वीरेंद्र सक्सेना आदि लीड रोल में थे।