सार
Housefull 5 teaser : साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 30 अप्रैल 2010 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर, फिल्म मेकर ने इस मौके का जश्न मनाते हुए फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं स्टॉलमेंट टीज़र रिलीज किया है। 60 सेकंड के टीज़र में फ़िल्म की स्टार कास्ट की झलकियां ही दिखाई गई हैं।
हाउसफुल 5 में 20 से ज्यादा स्टार
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर नजर आए हैं। हालांकि, फ़िल्म में ट्विस्ट एक हत्यारे के आने से आता है। इस सीन ने कॉमेडी मूवी के लिए सस्पेंस बढ़ा दिया है।
साजिद नाडियावाला ने फिल्म को बताया किलर कॉमेडी
टीजर शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "15 साल पहले आज...के ही दिन ये पागलपन शुरू हुआ था ! भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 5वीं स्टॉलमेंट के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ Anarchy और कॉमेडी नहीं है... बल्कि एक किलर कॉमेडी है ! यहां देखें #हाउसफुल 5 का टीजर। #हाउसफुल 5 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी!" वहीं अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 15 Years Ago Today..... The Madness Began !
हाउसफुल 5 का टीज़र
हाउसफुल 5 की डिटेल
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी हाउसफुल 5 में हाउसफुल 3 के बाद अभिषेक, अक्षय और रितेश एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। अक्षय और रितेश शुरू से ही इस फ्रैंचाइज़ का हिस्सा रहे हैं, वहीं अभिषेक ने इसकी तीसरी किस्त को ज्वाइन किया था। साजिद नाडियाडवाला द्वारा अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस ये मूवी 6 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब तक, हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही हैं। दर्शकों को अब क्रूज पर होने वाली मस्ती का इंतजार है।