9 साल में Housefull के आए 4 पार्ट, जानें BO पर किसका कैसा रहा हाल
हाउसफुल फिल्म सीरीज की अब तक की सभी फिल्मों का बजट, कमाई और स्टार कास्ट पर एक नजर डालें। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या हाउसफुल 5 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी?
- FB
- TW
- Linkdin
)
हाउसफुल 1
फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था। साजिद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख और लारा दत्ता लीड रोल में थे। यह फिल्म 45 करोड़ में बनी थी और इसने भारत में 75.65 करोड़ और वर्ल्डवाइड 119 करोड़ रुपए कमाए थे।
हाउसफुल 2
फिल्म हाउसफुल 2 के डायरेक्टर भी साजिद खान ही थे। यह साल 2012 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, असिन, जैकलीन फर्नांडीस, जरीन खान और शेजान पदमसी लीड रोल में थे। यह फिल्म 60-64 करोड़ में बनी थी और इसने भारत में 111.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 177 करोड़ रुपए कमाए थे।
हाउसफुल 3
फिल्म हाउसफुल 3 साल 2016 में रिलीज हुई थी। साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीस, नर्गिस फाखरी और लीजा हेडन लीड रोल में थे। यह फिल्म 97 करोड़ में बनी थी और इसने भारत में 108 करोड़ और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कमाए थे।
हाउसफुल 4
फिल्म हाउसफुल 4 साल 2019 में रिलीज हुई थी। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े थे। यह फिल्म 75 करोड़ में बनी थी और इसने भारत में 210.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए कमाए थे।
हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई करती है।