सार

संजय दत्त ने 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अपने रोल के बारे में बात की। कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, संजू बाबा तैयार हैं दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए।

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। एक के बाद एक लगातार ऐसी फ़िल्में आ रही हैं। ऐसे दो सीक्वल 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' भी चर्चा में हैं, जो आने वाले समय में थिएटर्स में देखने को मिलेंगे। दोनों अलग जॉनर की फ़िल्में हैं। एक फंताशी कॉमेडी ड्रामा है तो दूसरी एक्शन थ्रिलर। दोनों के डायरेक्टर से लेकर मेकर्स तक भी अलग हैं। लेकिन इनमें एक चीज़ कॉमन है और वह है संजय दत्त की मौजूदगी। जी हां संजय दत्त इन दोनों ही फिल्मों में अहम् किरदार निभा रहे हैं। एक बातचीत के दौरान संजू बाबा ने दोनों ही फिल्मों के बारे में खुलकर बात की।

अपकमिंग फ़िल्में 'हाउसफुल 5' और ‘बागी 4’ कैसी होंगी?

दरअसल, संजय दत्त इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूतनी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 29 अप्रैल को वे इस फिल्म के गाने 'आए रे बाबा' के लॉन्चिंग इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की। खासकर हाउसफुल 5 और बाग़ी 4 का का जिक्र करते हुए संजू बाबा ने कहा, "मैं हाउसफुल कर रहा हूं और एक क्रेजी कॉमेडी फिल्म है। और बागी 4 एक्शन इमोशन से भरी फिल्म है। मुझे लगता है कि मैं इस तरह के जॉनर्स का हिस्सा बनना मेरी खुशकिस्मती है।"

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

संजय दत्त की 'द भूतनी' 1 मई को रिलीज होगी, जिसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है। फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' से होगी। इसके बाद संजय दत्त को डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा जाएगा, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फखरी, डिनो मारिया, जैकी श्रॉफ और सोनम बाजवा की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी। 5 सितम्बर को रिलीज होने जा रही 'बागी 4' में संजय दत्त का अहम् रोल है। ए. हर्षा के निर्देशन वाली इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और हर्नाज कौर संधू की भी अहम् भूमिका होगी।