अनुपम खेर ने शेयर किया पाकिस्तान से आती मिसाइलों का VIDEO, बताया जम्मू में कैसा है उनके भाई का हाल?अनुपम खेर ने जम्मू से अपने कजिन द्वारा भेजा गया एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धमाके सुनाई दे रहे हैं। कजिन ने कहा, 'हम भारत में हैं, हम हिंदुस्तानी हैं, हमारी सुरक्षा भारतीय सेना कर रही है।'