इस शख्स की मौत का सच आएगा सामने, YRKKH में होंगे ये 3 हंगामे
रूही गोयनका हाउस भाग जाती है। अभीर को अक्षरा की डायरी से आरोही की मौत का सच पता चलता है, जिसमें रूही का हाथ है। क्या अभीर ये राज़ छुपा पाएगा?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान होने वाले बच्चे के लिए काफी पजेसिव हो रहा है, जिसकी वजह से रूही काफी परेशान हो गई है और ऐसे में वो गोयनका हाउस भाग जाएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही के जाने के बाद अभीरा, अरमान को समझाएगी। ऐसे में वो रूही को कुछ नहीं कहेगा। वहीं यह सुनकर रूही भी खुश हो जाएगी।
इसके बाद दिखाया जाएगा कि अभीरा को उसकी मां का कुछ सामान मिलेगा। ऐसे में वो अक्षरा की पुरानी डायरी को पढ़ेंगी, जिसे पढ़कर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा।
इस दौरान अभीरा को पता चलेगा कि आरोही की मौत अक्षरा नहीं बल्कि रूही की वजह से हुई थी। उस समय रूही महज 5 साल की थी। इस वजह से अक्षरा ने इस बात को रूही से छिपाया था।
अपनी मां अक्षरा की डायरी पढ़कर अभीरा फू-फूटकर रोने लगेगी और फिर यह बात रूही से छुपाने का फैसला करेगी। वहीं कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब इस बात को रूही सुन लेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर रूही कैसे रिएक्ट करेगी।