सार

अनुपम खेर ने जम्मू से अपने कजिन द्वारा भेजा गया एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धमाके सुनाई दे रहे हैं। कजिन ने कहा, 'हम भारत में हैं, हम हिंदुस्तानी हैं, हमारी सुरक्षा भारतीय सेना कर रही है।'

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। कभी सीजफायर का उलंघन कर रहा है तो कभी मिसाइलें दाग रहा है। लेकिन भारतीय सेना उसके हर नापाक हमले को नाकाम कर रही है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य सीमावर्ती शहरों पर मिसाइलें दागता रहा और हमारी सेना का S400 एयर डिफेंस सिस्टम उन्हें हवा में ही धुएं में मिलाता रहा। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हवा में हुए विस्फोट दिखाई दे रहे हैं। खेर के मुताबिक़, उन्हें यह वीडियो जम्मू में रह रहे उनके कजिन सुनील खेर ने भेजा है।

जम्मू में रह रहे अनुपम खेर के भाई का कैसा है हाल?

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने यह वीडियो जम्मू स्थित अपने घर से भेजा है। मैंने तुरंत उसे कॉल किया और पूछा कि वह और उसका परिवार ठीक तो है? इस पर हंस पड़ा और गर्व करते हुए बोला- भैया हम भारत में हैं। हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णों देवी कर रही हैं। आप टेंशन मत लो। वैसे भी कोई मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे। जय माता की। भारत माता की जय।" इसके साथ खेर ने दो तिरंगा और एक फोल्डिंग हैंड्स वाली इमोजी शेयर की है।

 

 

अनुपम खेर की पोस्ट लाखों लोग देख चुके हैं और ज्यादातर ने कमेंट बॉक्स में भारतीय सिनेमा के पराक्राम की सराहना की है और सेना और देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।

कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं अनुपम खेर

अनुपम खेर की पैदाइश शिमला की है। लेकिन वे कश्मीरी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। अनुपम के पैरेंट्स कश्मीर से हैं। उनके भाई राजू खेर का जन्म बारामूला में हुआ था। अनुपम ने 2022 में अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि कैसे 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दौरान उनकी फैमिली को भी वहां से भागना पड़ा था। अनुपम की मां ने भावुक होते हुए बताया था कि कैसे उनके भाई को प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी और अपने घर से दूर टूटे दिल के साथ उनकी मौत हो गई थी। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।