गोविंदा की 7 ब्लॉक बस्टर मूवी, Box Office पर टिकट के लिए मची होड़
गोविंदा की कॉमेडी और डांस से सजी 7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। 'पार्टनर' से लेकर 'हीरो नंबर 1' तक, जानिए इन फिल्मों की कमाई और खास बातें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गोविंदा को कॉमेडी, डांस और डिफरेंट स्टाइल की एक्टिंग के लिए जाना जाता है, ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दीं। हालांकि इसमें से 7 फिल्में चुनना थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन हम इसे कमाई के हिसाब से डिफाइन कर सकते हैं। यहां विकिपीडिया, डिफरेंट वेबसाइट, sacnilk.com के मुताबिक से जुटाई जानकारी को कंपाइल करके डिटेल शेयर कर रहे हैं।
पार्टनर ( 20 Jul 2007)
कॉमेडी-रोमांस इस मूवी में गोविंदा, सलमान खान, कैटरीना कैफ, लारा दत्ता ने लीड रोल निभाए थे। इसका बजट लगभ लगभग ₹20 करोड़ था। वहीं sacnilk.com के मुताबिक वर्ल्डवाइड कमाई लगभग ₹100 करोड़ रुपए कमाए थे। भारत में इस मूवी ने 66 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
भागम भाग ( 22 Dec 2006 )
भागम भाग को प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल लीड में हैं, इसके साथ लारा दत्ता, राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, शरत सक्सेना और असरानी ने सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया है। भारत में ₹ 40.25 Cr वहीं वर्ल्ड वाइड₹ 67.83 Cr की कमाई की है।
Kill Dil ( 14 Nov 2014 )
किल दिल का निर्देशन शाद अली ने किया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूसण किया है । फिल्म में रणवीर सिंह, अली जफर, परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं, गोविंदा ने लीड विलेन की भूमिका निभाई हैं। भारत में ₹ 33.12 Cr तो वर्ल्ड वाइड ₹ 58.6 Cr रुपए कमाए हैं।
Life Partner ( 14 Aug 2009 )
रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी मूवी में गोविन्दा, फ़रदीन ख़ान, तुषार कपूर, जेनेलिया डिसूज़ा, प्राची देसाई, अमृता राव, अनुपम खेर के लीड रोल वाली इस मूवी ने भारत में ₹ 20.48 Cr वहीं वर्ल्ड वाइज ₹ 32.25 Cr रुपए की कमाई की है।
Bade Miyan Chote Miyan ( 16 Oct 1998)
अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर कॉमेडी मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। दोनों पुलिस इंस्पेकट के रोल निभाए हैं। भारत में ₹ 19.05 Cr तो वर्ल्ड वाइड 35.14 Cr की कमाई की है।
Jodi No.1 ( 13 Apr 2001 )
डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गोविंदा, संजय दत्त, अनुपम खेर, ट्विंकल खन्ना और मोनिका बेदी ने लीड रोल निभाया था। भारत में ₹ 18.73 Cr रुपए तो वर्ल्ड वाइड ₹ 34.02 Cr कमाए हैं।
Hero No. 1 (21 Feb 1997)
कॉमेडी-रोमांस मूवी में गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, परेश रावल ने लीड रोल निभाए थे। sacnilk.com के मुताबिक इसने भारत में लगभग ₹17 करोड़ रुपए था। वहीं वर्ल्ड वाइड 30.88 Cr की कमाई की थी। "सोना कितना सोना है" और "मैं तो रस्ते से जा रहा था" आज भी खूब सुने सुनाए जाते हैं।