Monalisa का टॉवल ड्रेस ! लोगों ने पूछा- नहाने आई हो क्या?
मोनालिसा( bhojpuri actress monalisa ) ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में फैंस को चौंकाया, लोगों ने इसे बाथरूम टॉवल जैसा बताया और जमकर ट्रोल किया। देखें भोजपुरी एक्ट्रेस की वायरल तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Bhojpuri Actress Monalisa White Short Dress Look : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बेहद बिंदास एक्ट्रेस हैं। वे रिवीलिंग ड्रेस पहन अपना लुक फ्लान्ट करने से नहीं चूकती हैं। इस बार वे व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में इवेंट में पहुंच गईं। देखने में ये किसी बाथरूम टॉवल जैसा दिख रहा है। जिसपर लोगों ने उन्हे ट्रोल किया है।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हर दिन अपना लुक फ्लान्ट करती हैं।
मोनालिसा ने हाल ही में व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में अपना स्टनिंग लुक दिखाया है।
इवेंट में मौजूद मोनालिसा के इस लुक देख लोग भी चौंक गए।
मोनालिसा ने डीपनेक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए हैं।
मोनालिसा ने डिफरेंट एंगल से फोटोशूट कराया है। उन्होंने बैक पोज देकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया।
मोनालिसा के इस फोटोशूट को इंस्टाग्राम शेयर किया गया है। इस पर नेटीजन्स ने जमकर रिेएक्ट किया है।
कई लोगों ने पूछा- मोनालिसा मेडम इवेंट में नहाने के लिए आईं हैं क्या। ये ड्रेस तो बाथरूम टॉवल जैसा लग रहा है।