दुर्गाष्टमी के मौके पर बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां ने भी कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। वे अपने पति निखिल जैनके साथ दुर्गा पंडाल में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ मां दुर्गा की आरती कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नुसरत ने माथे पर बिंदी, लाल-सफेद रंग की साड़ी और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। पूजा करते वक्त नुसरत ने हाथ ने बड़ा सा पीतल का दीया ले रखा था। बता दें कि अष्टमी के मौके पर वे कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए।