- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 6 महीने की प्रेग्नेंट करीना के पैरों में अब दिखने लगी सूजन, बिना मेकअप बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
6 महीने की प्रेग्नेंट करीना के पैरों में अब दिखने लगी सूजन, बिना मेकअप बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर
मुंबई. दिल्ली में फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने के बाद बीते दिनों करीना कपूर (kareena kapoor ) पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ मुंबई अपने घर लौट आई है। बीती रात बेबो अपनी बिल्डिंग के नीचे नजर आई। इस दौरान वे चेहरे पर मास्क पहनी थी और ग्रे कलर की वन पीस ड्रेस कैरी कर रखी थी। इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने डेनिम की जैकेट भी पहनी थी। उनके बाल खुले थे और वे बिना मेकअप के दिख रही थी। बता दें कि वे कई दिनों बाद अपने घर लौटी है तो वे अपनी फैमिली के साथ दोस्त और घरवालों से मिलने पहुंची थी। इस मौके पर करीना ने कैमरामैन को भी जमकर पोज दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी के पांच महीने पूरे हो चुके है। अब उनका बेबी बंप भी दिखने लगा है। ग्रे कलर की वन पीस ड्रेस में उनकी बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।
इतना ही नहीं सामने आई फोटोज में उनके पैरों में सूजन भी दिखी। करीना इन दिनों अपना खास ध्यान रख रही है और बहुत संभलकर चल रही है।
बेबी बंप की वजह से करीना को कार से उतरने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। हालांकि, वे काफी संभलकर कार से बार निकली।
करीना के साथ साढ़े तीन का बेटा तैमूर भी था। तैमूर ने चेहरे पर ऑरेंज कलर का मास्क लगा रखा था और वो किसी चीज को बहुत ही गौर से देख रहा था।
इस दौरान सैफ अली खान व्हाइट पजामा और ट्रांसपेरेंट ब्लू टी शर्ट में नजर आए। उन्होंने भी चेहरे पर मास्क पहन रखा था।
करीन इस कभी अपने बाल संभालती तो कभी बेहद सीरियस मूड में नजर आई।
करीना ने फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। आपको बता दें कि करीना फरवरी 2012 में बच्चे को जन्म देगी। इसके बाद वे करन जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग शुरू करेंगी।
प्रेग्नेंसी में करीना को अलग-अलग चीजें खाने का मन कर रहा है। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मिर्च के अचार की फोटो शेयर की थी। करीना के दोस्त ने उनके लिए अचार भिजवाया है जिसके लिए उन्होंने उनको शुक्रिया भी कहा।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती।
उन्होंने बताया था- मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।