मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित हो रही रामायण का एक एक्टर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बस इसी एक्टर की चर्चा है। दरअसल, इस एक्टर ने रामायण में कोई एक फिक्स किरदार नहीं, बल्कि कई रोल किए हैं। यह एक्टर कभी केवट का सेनापति बना तो कभी किसी ऋषि के रूप में नजर आया। कभी रावण की सभा में बैठा दिखा तो कभी समुद्र देवता बना। ऐसे में एक से अधिक किरदार निभाने वाले इस शख्स के बारे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है। इस पैकेज में हम बात रहे हैं आखिर कौन है रामायण का ये एक्टर, जो इतना पॉपुलर हो रहा है।