- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश पूरी करने ऐसा चढ़ा था पति पर जुनून कि खरीद डाला ये आलीशान बंगला
पत्नी शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश पूरी करने ऐसा चढ़ा था पति पर जुनून कि खरीद डाला ये आलीशान बंगला
मुंबई. देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों अपने घरों में कैद है। ऐसे में उनसे जुड़े कई किस्से और कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान पिछले 19 दिनों से जिस घर में शिल्पा शेट्टी रह रही है, आज आपको उनकी फोटोज दिखाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शिल्पा की बेटी समिशा दो महीने की हो गई हैं। वे इन दिनों बेटी की खास देखभाल कर रही है।
| Updated : Apr 17 2020, 10:41 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
शिल्पा शेट्टी की ख्वाहिश थी कि उनका घर सी-फेसिंग हो। पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने पति राज कुंद्रा ने ऐसा ही कुछ किया।
28
शिल्पा का ये घर सी-फेसिंग है इसलिए इसका नाम किनारा रखा है। किनारा नाम का यह मेंशन जुहू बीच के पास स्थित है।
38
शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे हमेशा से सी-फेसिंग होम चाहती थीं। उन्होंने कहा था-"जहां मैं करेंट में रह रही हूं, वह मेरा ड्रीम हाउस है।"
48
शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ घर को खूब सजा-संवारकर रखा है। उनके अलावा, ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने इस घर का इंटीरियर डिजाइन किया है।
58
घर में फेंग शुई और वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है। शिल्पा ने घर के एंट्रेंस पर एक गोल्डन हाथ लगाया हुआ है। सीलिंग की बात करें तो यह 14 फीट ऊंची है।
68
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। लंदन में जहां शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) जीतने के बाद पॉपुलर हुईं, वहीं राज भी बिजनेस की दुनिया में फेमस थे।
78
राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में मदद की। इसी दौरान दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया और 2009 में शादी की। दोनों का एक बेटा और बेटी हैं।
88
राज कुंद्रा ने शादी की पहली सालगिरह पर शिल्पा को दुबई में बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।