Entertainment News
और खबरें
मुंबई। स्वरा भास्कर अक्सर सम-सामयिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हालांकि इसके चलते उन्हें कई बार लोगों का विरोध भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब स्वरा ने मजदूरों की मदद के लिए एक ट्वीट किया। दरअसल, स्वरा के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब देते हुए कहा कि आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं। इसके बाद स्वरा भास्कर और अशोक पंडित में ट्विटर वॉर शुरू हो गया।
आपने तो खुद काग़ज़ दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से माँग रही हैं !
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2020
इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है ?
चलिए कोई बात नहीं ।देर आए दुरुस्त आए ! https://t.co/6mEbugDUOQ
Top Stories