- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पत्नी ट्विंकल खन्ना की बात सुनकर शर्म से लाल हो गए थे अक्षय कुमार, यूं छुपा लिया था चेहरा
जब पत्नी ट्विंकल खन्ना की बात सुनकर शर्म से लाल हो गए थे अक्षय कुमार, यूं छुपा लिया था चेहरा
मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभार में दहशत फैली हुई है। रोज लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। देश में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। बात आज की करें तो कपल घर पर बच्चों के साथ टाइम बिता रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हाल ही में ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा- दोस्तों, करन जौहर ने मुझे यह वीडियो भेज, जिसे देखने के बाद हम दोनों ही हंसने लगे थे। इस वीडियो से कैसे पीछा छुड़ाऊं समझ नहीं आता। ओल्ड इज गोल्ड।
बात उस दौरान की है जब अक्षय पत्नी के साथ चैट शो में शामिल हुए थे। जब करन ने ट्विंकल से सवाल किया कि अक्षय में क्या है जो खान्स में नहीं ? जब उन्होंने जवाब दिया तो करन हैरान रह गए थे और अक्षय शर्म से लाल हो गए थे। जवाब के साथ ट्विंकल ने ये भी कहा था कि उनके दिमाग में हमेशा गंदी बात ही क्यों आती है।
करन ने जब ट्विंकल से एक और सवाल पूछा कि सलमान, शाहरुख और आमिर में से आपका सबसे फेवरेट कौन है? इस सवाल के बाद उन्होंने करन की जमकर टांग खिंचाई कर डाली थी। उन्होंने कहा था- आप एक और खान, फवाद खान को क्यों नहीं जोड़ते हैं? ये सुनकर अक्षय हंसने लगे और करन की बोलती बंद हो गई थी।
आपको बता दें कि ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे राइटर हैं और मैगजीन्स और अखबारों में कॉलम लिखती है। इतना ही नहीं उन्होंने बुक्स भी लिखी हैं। वहीं, बात अक्षय की करें तो उनकी काफी सारी फिल्में लॉकडाउन की वजह से अटकी है। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, बैल बाटम सहित अन्य हैं।
कुछ दिन पहले ट्विंकल की बेटी नितारा ने उनका मेकओवर किया, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। नितारा ने मम्मी का मेकअप करते हुए उनकी आइब्रो डार्क कर दी थी। उन्होंने फोटो शेयर कर बताया था कि बेटी ने उनका मेकअप किया है।
लॉकडाउन में अक्षय बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं।