सेट पर प्यार, पर हीरो के बाप को ना था बहू बनाना स्वीकार, फ़िल्मी कहानी से कम नहीं ये लव स्टोरीकुमार गौरव और विजयेता पंडित की प्रेम कहानी 'लव स्टोरी' जैसी खूबसूरत नहीं, बल्कि दर्द भरी थी। राजेंद्र कुमार ने सुनील दत्त से किए वादे के कारण विजयेता को बहू बनाने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों का रिश्ता टूट गया।