फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के सेट पर हर्षवर्धन राणे और टीम जश्न मना रहे थे, तभी हीलियम गुब्बारे फट गए। सभी बाल-बाल बचे।

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा भी लीड रोल में हैं। वहीं हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर शूटिंग खत्म होने के सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसमें हर्षवर्धन सहित पूरी फिल्म का क्रू बाल-बाल बचा।

क्या है पूरा मामला?

इस वीडियो में हर्षवर्धन को क्रू के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान हीलियम के गुब्बारे अचानक जल गए, जिससे एक पल के लिए वहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, स्थिति को जल्दी ही कंट्रोल कर लिया गया। घटना के दौरान सोनम बाजवा भी वहां पर मौजूद थीं।

View post on Instagram
 

 

हर्षवर्धन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आपको पता है कि जब कोई दुर्घटना आपको छूती नहीं है, तो भगवान आपकी फिल्म के साथ हैं। शुक्र है कि आज सुबह क्रू द्वारा लगातार पांच रात की शूटिंग पूरी करने के बाद सभी सुरक्षित थे। जब हम एक दीवाने की दीवानियत की शूटिंग पूरी होने का जश्न मना रहे थे, तब हमारे पीछे सिर्फ 8-9 फीट की दूरी पर हीलियम के गुब्बारे फट गए! दुर्घटनाएं और रुकावटें दूर रहीं, जैसे कि गार्जियन एंजेल्स हम पर नजर रख रहे हों।’

अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि दुर्घटना विस्फोट की घटना गंभीर नहीं थी और आप सभी सुरक्षित हैं। आप सही हैं, आप, आपकी टीम और आपकी फिल्म भगवान गार्जियन एंजेल्स से प्रोटेक्टेड है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत खुशी है कि सभी सुरक्षित हैं। एक दीवाने की दीवानियत देखने का बेसब्री से इंतजार है।'