Karisma Kapoor की 7 डिजास्टर फिल्में, टीवी पर देखना भी मुश्किल
करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप ए्क्ट्रेसेस में शामिल की जाती थी। हालांकि उनकी कई मूवी डिजास्टर हो गई थी। यहां हम उनकी 7 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं। जानिए कौन सी थीं ये फिल्में और क्यों नहीं चला इनका जादू?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करिश्मा कपूर बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं, हालांकि उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। यहां हम उन सात फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थीं।
1…बाज: ए बर्ड इन डेंजर (2003)
7 फरवरी 2003 को रिलीज सस्पेंस थ्रिलर बाज: ए बर्ड इन डेंजर में कोई रहस्य ही नजर नहीं आया। बेहद कमजोर कहनी ने करिश्मा कपूर की मूवी को बड़ी डिजास्टर बना दिया था। ये अपनी आधी लागत भी नहीं वसूल पाई थी।
2…डेंजरस इश्क (2012)
11 मई 2012 को रिलीज डेंजरस इश्क से करिश्मा कपूर ने कमबैक किया था। लेकिन ये उनके करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों में शामिल की जाती है।
3…..पापी गुड़िया ( 1996 )
पापी गुड़िया को लॉरेंस डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया था। करिश्मा कपूर, अविनाश वाधवन, टिन्नू आनन्द और शक्ति कपूर ने लीड रोल निभाए हैं, हॉरर-थ्रिलर ‘चाइल्ड्स प्ले’ की रीमेक मूवी सुपर डिजास्टर साबित हुई थी।
4…पुलिस ऑफिसर (1992)
5 जून 1992 को रिलीज पुलिस ऑफीसर में करिश्मा कपूर के साथ जैकी श्रॉफ, परेश रावल और सदाशिव अमरापुरकर लीड रोल में हैं। यह एक्शन मूवी कमजोर पटकथा और खराब डायरेक्शन की भेंट चढ़ गई ।
5…मेरे जीवन साथी ( 2006)
3 फरवरी, 2006 को रिलीज मेरे जीवन साथी को सुनील दर्शन ने डायरेक्ट किया था। इसमें अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांग पाई थी।
6….मेघा (1996)
मोहनजी प्रसाद के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में शम्मी कपूर, राहुल रॉय और करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं। ये फिल्म कब थिएटर में आई, कब निकल गई किसी को पता ही नहीं चला।
7….जवाब (1995 )
अजय कश्यप के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में हरीश कुमार और करिश्मा कपूर लीड रोल में है। प्रेम चोपड़ा, मुकेश खन्ना, अन्नू कपूर, फरीदा ज़लाल और राज कुमार सपोर्टिंग रोल में दिखे। ये मूवी भी ऐवरेज से कम रही थी।