संजय कपूर के आकस्मिक निधन से शालिनी पासी सदमे में। उन्होंने अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए संजय के जीवन के प्रति उत्साह और खुशमिजाज स्वभाव का जिक्र किया।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत की खबर सुनकर सभी लोग सदमे में हैं। संजय को पोलो खेलते समय हार्ट अटैक पड़ा और इससे उनका निधन हो गया। ऐसे में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में नजर आईं शालिनी पासी ने अपने करीबी दोस्त को याद करते हुए अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताया।

शालिनी का खुलासा

शालिनी कहती हैं, 'संजय के निधन की खबर दुखद और शॉकिंग है। यह हमें एहसास कराता है कि लाइफ में एकदम से कुछ भी हो सकता। एक पल में सब कुछ खत्म हो जाता है। जब भी वे दिल्ली में होते थे, तो मैं अक्सर संजय और उनकी पत्नी प्रिया सचदेव से मिलती थीं। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। संजय का परिवार और हमारा परिवार करीबी दोस्त है। मैं उन्हें और उनके परिवार को तब से जानती हूं, जब मेरी शादी हुई थी। वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जो हमेशा खुश रहते थे। वह अपने कामों को लेकर बहुत उत्साही थे, चाहे वह उनका बिजनेस हो या पोलो खेलना, वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें बहुत से लोग रोल मॉडल के रूप में देखते थे।'

आखिरी मुलाकात में संजय ने शालिनी से कही थी यह बात

शालिनी ने संजय और प्रिया के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए, कहा, 'संजय और प्रिया ने मुझे फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स की सफलता के लिए बधाई दी थी। वो मुझे सीरीज में दिल्ली को रीप्रेजेंट करते देखकर बहुत खुश थे।' आपको बता दें शालिनी पासी की शादी साल 1990 में दिल्ली के पॉपुलर बिजनेसमैन संजय पासी से हुई थी।

आपको बता दें संजय ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद उनके रिश्ते में दरारा आ गई। इसके बाद करिश्मा अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान को लेकर अलग हो गई थीं। साल 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी डाली। वहीं साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिया था।