VIDEO: घर से निकली, मुस्कराई और फिर इनको इग्नोर करते हुए करीना कपूर ने किया ऐसा काम

Kareena Kapoor Spotted.करीना कपूर कुछ घंटे पहले अपने घर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिला। उनका वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि वह फोटोग्राफर्स को इग्नोर कर रही हैं।

| Updated : Oct 25 2023, 02:16 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) कुछ घंटे पहले अपने घर के बाहर नजर आईं। घर से निकलते ही करीना कैमरामैन्स को देखकर मुस्कराई। इसके बाद वह आगे चल दी। इस दौरान उन्होंने अपने बालों का टाइट बांध रखा था। उन्होंने जीन्स-शर्ट कैरी किया था। गॉगल लगाए करीना बेहद स्टाइलिश लग रही थी। करीना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर्स उन्हें आवाज दे रहे हैं और वह उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ रही हैं। अपनी कार के पास पहुंचकर करीना पहले बेटे जेह को गोद में लेती हैं और फिर कार में बैठ जाती है। बात करीना के वर्कफ्रंच की करें तो वे आखिरी बार 2022 में फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आईं थीं। इस साल उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया। उनकी वेब सीरीज जाने जान रिलीज हुई थी।

Related Video