
‘छठी मईया’ पर बिहार में संग्राम! PM मोदी बनाम लालू परिवार
पटना, 30 अक्टूबर 2025: बिहार चुनाव के बीच लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है। जहां लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी पर “छठी मईया का अपमान” करने का आरोप लगाया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मोदी सरकार देश को बेच चुकी है।” राबड़ी देवी ने दावा किया कि राघोपुर के लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और उनकी सरकार बनने के बाद इलाके में विकास कार्यों की बाढ़ आ जाएगी। लालू परिवार के इन बयानों से बिहार का सियासी पारा और बढ़ गया है।