लड़खड़ाकर मंच पर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, व्हाइट हाउस ने कहा- सब ठीक है, देखें Video

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर गिर गए। हालांकि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें तुरंत ही उठाया गया। इस मामले में व्हाइट हाउस ने बयान भी जारी किया है।

| Updated : Jun 02 2023, 11:03 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिकी वायु सेना अकादमी के कार्यक्रम का है। वहां राष्ट्रपति जो बाइडन अचनाक ही मंच पर गिर पड़े। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स के द्वारा उन्हें तुरंत उठाया गया। 

यह मामला कोलोरोडो में एक कार्यक्रम के दौरान सलामी और हैंडशेक के बाद सामने आया। वहीं व्हाइट हाउस की ओर से इसको लेकर ट्वीट भी किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि 'हाथ मिलने के दौरान राष्ट्रपति मंच पर सैंडबैग से टकराकर गिर गए थे। वह ठीक हैं।' बताया जा रहा है कि बाइडन आखिरी डिप्लोमा देने के बाद अपनी सीट की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनका पैर एक सैंडबैग से टकरा गया। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। बाइडन वहां भाषण देने आए थे और उन्होंने हजारों की संख्या में कैडेट को बधाई दी और सर्टिफिकेट बांटे। 

Related Video