J&K Ramban: अचानक आई बाढ़ से घर, दुकानें और मंदिर सब हुआ तहस-नहस, देखें तबाही की तस्वीरें
जम्मू-कश्मीर के रामबन में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई। बाढ़ की वजह से घर, दुकानें और मंदिर सबकुछ क्षतिग्रस्त हो गए। इसको लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।
कभी जिन दीवारों से बच्चों की हंसी गूंजती थी, आज वहां सिर्फ सन्नाटा है। ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के रामबन की हैं, जहां अचानक आई बाढ़ ने लोगों के आशियाने को उजाड़ दिया। रामबन के यह हालात जो भी देखता है वह पहली बार अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाता। जरा सोचिए एक घर को बनाने में लोग कितने वर्ष लगा देते हैं, लेकिन पल भर में आई बाढ़ ने एक झटके में लोगों के घर को छीन लिया। दरअसल रामबन में अचानक बाढ़ आने से सब कुछ तबाह हो गया हैं। बता दें कि कई घर, दुकानें और मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई। ये रामबन के धर्मकुंड क्षेत्र की तस्वीरें हैं, जहां बाढ़ आने से घर, मंदिर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई है।