Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक
देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने पास रखने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब ट्रैफिक मेनेजमेंट के क्षेत्र में भी नंबर वन आने की दौड़ में जुट गया है। खास बात ये भी है कि, यहां किसी भी क्षेत्र के प्रति दी जाने वाली जागरुकता का अंदाज भी अनोखा होता है। वहीं इस बार ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का अंदाज भी ट्रैफिक पुलिस का कुछ अनोखा ही है, जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। जी हां हम बात करे रहे हैं इंदौर की यातायात पुलिस कांस्टेबल सोनाली सोनी की, जो यातायात के नियमों को समझने के लिए सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग किसी राह पर.. किसी मोड़ पर.. का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं।