पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, बच्ची को गोद में लिए आए नजर - Video
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी और बच्चों संग भारत पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वेंस का अपनी बच्ची को गोद में लिए आना बेहद खास रहा।
संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी उषा वेंस के साथ पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। जेडी वेंस के साथ उनके बच्चे भी भारत आए हुए हैं। आगमन के साथ ही एक बेहद खास तस्वीर उस दौरान देखने को मिली जब वेंस अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आएं। बच्ची के प्लेन से उतरने के साथ ही पिता वेंस ने उसे गोद में ले लिया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मौजूद तमाम अधिकारियों ने सभी खास मेहमानों का स्वागत किया। रेड कार्पेट पर यह वेलकम किया गया। वहीं वेंस और उनका परिवार भी काफी उत्साहित नजर आया। गर्मजोशी से हुए इस खास स्वागत का वीडियो भी सामने आया है।