
PM MODI: ‘वंदे मातरम के साथ अन्याय हुआ, वंदे मातरम के टुकड़े किए गए'। 150 Years of National Song
दिल्ली में आयोजित “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक संबोधन दिया।PM मोदी ने कहा कि 1937 में “वंदे मातरम” के कुछ महत्वपूर्ण अंशों को हटा दिया गया था, जिससे विभाजन के बीज बोए गए।उन्होंने कहा — “विकसित भारत की राह में कई लोग भ्रम फैलाएंगे, लेकिन वंदे मातरम हमें एकजुट रखता है।”प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत माता की 280 करोड़ भुजाएं किसी भी असंभव को संभव बना सकती हैं।