
भारत की सेना में आया नया ‘खतरा’? राजनाथ सिंह की चौंकाने वाली बात!
भारत की रक्षा और नई रणनीति पर एक नजर! क्या आप जानते हैं कि आज के युद्ध सिर्फ बॉर्डर पर नहीं लड़े जाते?रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में बताया कि युद्ध अब हाइब्रिड और असिमेट्रिक रूप ले चुके हैं।इस वीडियो में जानें:ऑपरेशन सिंदूर की कहानी और पाकिस्तान पर इसका असरसीडीएस (Chief of Defence Staff) की अहमियत और सेना में बदलावभारत में सिविल-मिलिट्री फ्यूजन और नई रणनीतियों का महत्वडिफेंस मेकिंग और इंडस्ट्री पार्टनरशिप में भारत की तेजीभारत की सेना की ताकत और आधुनिक युद्ध की रणनीति को समझने के लिए पूरा वीडियो देखें।अगर आपको वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें!