)
फिलिपींस बनने जा रहा 'नेपाल', सरकार के खिलाफ गुस्से में जनता-जानें आंदोलन के दर्जनों कारण
इंडोनेशिया और नेपाल के बाद अब फिलिपींस में भी सरकार विरोधी आंदोलन तेज हो गए हैं। इसका प्रमुख कारण भ्रष्टाचार, जुलाई में आई बाढ़ का सही ढंग से प्रबंध न होना, पारदर्शिता की कमी, सरकार से जुड़े लोगों को लाभ मिलना है। जनता का आरोप है कि राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर सही ढंग से चीजों को हैंडल और प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं, इन सब बातों को लेकर जनता तीव्र गति से आंदोलन अब उनके खिलाफ कर रही है और आने वाले समय में हो सकता है उन्हें सत्ता से भी उखाड़ फेंका जाए। इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया।