फिलिपींस बनने जा रहा 'नेपाल', सरकार के खिलाफ गुस्से में जनता-जानें आंदोलन के दर्जनों कारण

Share this Video

इंडोनेशिया और नेपाल के बाद अब फिलिपींस में भी सरकार विरोधी आंदोलन तेज हो गए हैं। इसका प्रमुख कारण भ्रष्टाचार, जुलाई में आई बाढ़ का सही ढंग से प्रबंध न होना, पारदर्शिता की कमी, सरकार से जुड़े लोगों को लाभ मिलना है। जनता का आरोप है कि राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर सही ढंग से चीजों को हैंडल और प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं, इन सब बातों को लेकर जनता तीव्र गति से आंदोलन अब उनके खिलाफ कर रही है और आने वाले समय में हो सकता है उन्हें सत्ता से भी उखाड़ फेंका जाए। इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया।

Related Video