Waqf Amendment Act पर क्या है SC का फैसला? जानें किन प्रावधानों पर लगी रोक और क्या कहते हैं वकील

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को पूरी तरह से रद्द करने को लेकर इनकार कर दिया गया। हालांकि कोर्ट ने इसके कुछ प्रावधानों पर फिलहाल रोक लगाई है। इस रोक को लेकर वकीलों के द्वारा अपनी राय बताई गई।

Share this Video

बीते कुछ माह पहल जब संसद में वक्फ संसोधन अधिनियम पेश हुआ तो काफी विरोध हुआ था। उसके बाद कोर्ट में तमाम याचिकाएं भी दायर की गईं। इन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी है। इसमें वक्फ बोर्ड का सदस्य बनने के लिए कम से कम 5 साल तक इस्लाम का पालन जैसी शर्तों पर कोर्ट ने रोक लगाई। कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में उचित नियम बनने तक प्रावधान लागू नहीं होगा। वहीं इस मामले पर तमाम वकीलों की ओर से जानकारी दी गई। उन्होंने विस्तार से बताया कि कोर्ट ने क्या कुछ कहा है और इसका क्या असर पड़ने वाला है। 
 

Related Video