
युद्ध होने पर पाकिस्तान का कवच बनेंगे 3 देश, ट्रिपल मिलिट्री अलायंस से भारत को क्या खतरा होगा?
पाकिस्तान अब कतर, यूएई और अजरबैजान के साथ ट्रिपल मिलिट्री एलायंस बनाएगा। सऊदी अरब के साथ डिफेंस डील करने के बाद पाकिस्तान अब जल्द ही यह बड़ा कदम उठाएगा। ट्रिपल मिलिट्री एलायंस बनाने की घोषणा अगले माह दोहा में होगी । इस बीच तीव्र गति से पाकिस्तान खाड़ी देशों के साथ डिफेंस डील कर रहा है और अपना इंगेजमेंट बढ़ा रहा है। पाकिस्तान के इन कदमों से निश्चित तौर पर आने वाले समय में भारत के लिए सामरीकरण, कूटनीतिक और आर्थिक खतरा बन सकता है। तो इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि इस एलायंस का पाकिस्तान को क्या बेनिफिट होगा और भारत इसका मुकाबला कैसे कर सकता है। इन तमाम सवालों को लेकर विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा जानकारी साझा की गई।