अवैध मतदाता को निकालना समाज और देश हित में है — मनोहर लाल का बड़ा बयान

Share this Video

करनाल, हरियाणा | केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि “अवैध मतदाता को निकालना समाज, लोकतंत्र और देशहित में है।”मनोहर लाल का यह बयान तब आया जब चुनाव आयोग ने 10 राज्यों में SIR (Special Intensive Revision) अभियान चलाने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का नियमित और ज़रूरी कदम है, जिससे लोकतंत्र को मज़बूती मिलती है।देखिए मनोहर लाल का पूरा बयान और जानिए क्या है SIR अभियान।

Related Video