India Maritime Week 2025: CM देवेंद्र फडणवीस बोले - महाराष्ट्र बनेगा भारत की समुद्री ताकत का केंद्र

Share this Video

मुंबई (महाराष्ट्र) | India Maritime Week 2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश की समुद्री ताकत को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के पोर्ट्स और जेएनपीए (JNPA) ने देश के व्यापारिक विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत वधावन पोर्ट (Vadhavan Port) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो पूरा होने के बाद दुनिया के टॉप 10 सबसे बड़े पोर्ट्स में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने Shipbuilding Policy 2025 लागू की है ताकि घरेलू निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सके।मुख्यमंत्री ने वैश्विक निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और भारत के साथ जुड़कर इस “समुद्री विकास यात्रा” का हिस्सा बनें।

Related Video