)
बांग्लादेश में बेइज्जती करवा बैठा पाकिस्तान, 1971 के पाप नहीं छोड़ रहे साथ । Pakistan । Bangladesh
हाल में ही पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश की यात्रा की। हालांकि यह यात्रा उनके लिए बेहद सुखद न रही। वहां पर कुछ समझौते पर हस्ताक्षर हुए लेकिन जैसे ही बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने यह मांग उठाई की पाकिस्तान बांग्लादेश में 1971 के जनसंहार के लिए माफी मांगे तो दोनों देश के बीच बात बिगड़ गई। फिर मोहम्मद यूनुस ने ऐसे और मुद्दे जिसमें भोला साइक्लोन की मुआवजा राशि की पाकिस्तान से मांग, बांग्लादेश के बैंकों का पैसा वापस मांगना, पाकिस्तान में फंसे बांग्लादेशियों की वापसी की मांग की। इसके बाद बात बिगड़ती ही चली गई और तमाम मुद्दों पर पाकिस्तान की घनघोर बेज्जती हो गई।