)
Kullu Flood : जान हथेली पर लेकर खड़े पुलिसकर्मी, आंखों के सामने तबाही का मंजर
कुल्लू में इन दिनों भयंकर नजारे देखने को मिल रहे है। हर तरफ बारिश और बाढ़ का कहर है। लोगों को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लोग हैरान हैं कि इस मुसीबत से छुटकारा कैसे मिलेगा। कुदरत के रौद्र रूप के आगे वो भी बेबस हैं।
कुल्लू में लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम जगहों पर खतरनाक मंजर देखने को मिल रहे हैं। इस बीच पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं। जहां खतरा ज्यादा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। कई जगहों पर घर गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे तौर से एलर्ट मोड पर है। उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने कहा, "कुल्लू में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण रोड कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई है। बहांग क्षेत्र में पानी घुसने के कारण कुछ दुकानें भी प्रभावित हुई हैं। जिले में काफी लिंक रोड बाधित हैं। जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।"