
इजरायल ने ट्रंप को दिया झटका, संसद में पास किया ऐसा बिल जिसे लेकर टेंशन में US राष्ट्रपति
यरूशलम, 22 अक्टूबर 2025 – इजरायल की संसद Knesset ने एक ऐतिहासिक और विवादास्पद बिल पास किया है, जिसमें कहा गया है कि वेस्ट बैंक अब आधिकारिक रूप से इजरायल का हिस्सा बनेगा। हालांकि, इस बिल को अभी तीन और रीडिंग और वोटिंग से गुजरना बाकी है, लेकिन यह फैसला पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल पैदा कर चुका है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी इस वोटिंग से अनुपस्थित रही, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और अरब देश इस फैसले से नाराज़ हैं। इस बीच इजरायल और हमास के बीच सीजफायर भी कमजोर होता दिख रहा है, जिससे एक बार फिर गाज़ा और वेस्ट बैंक में संघर्ष भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पूरी रिपोर्ट देखें इस वीडियो में।