'2014 के बाद अचानक घुसपैठियां दिखने लगा, उससे पहले कहां थे': Sandeep Dikshit

Share this Video

दिल्ली: कांग्रेस नेता Sandeep Dikshit ने आज कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने Adani-LIC मामले पर कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक आर्थिक मुद्दा नहीं बल्कि पारदर्शिता का मामला है।साथ ही उन्होंने Bihar Election 2025 में कांग्रेस की रणनीति, Chirag Paswan के बयानों, और Omar Abdullah की राजनीतिक टिप्पणियों पर भी अपनी राय रखी।दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण और कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) पर उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि जनता को ठोस समाधान चाहिए, न कि प्रयोग।पूरा वीडियो देखें जहां Sandeep Dikshit ने एक साथ कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात की।

Related Video