India’s Passport Ranking Drops: भारत का पासपोर्ट फिसला 85वें स्थान पर, सिंगापुर सबसे ताकतवर पासपोर्ट

Share this Video

भारत का पासपोर्ट 2025 के हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में पांच पायदान नीचे गिरकर 85वें स्थान पर पहुंच गया है। अब भारतीय नागरिक 57 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 59 थी। वहीं, सिंगापुर 193 देशों की वीजा-फ्री पहुंच के साथ दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट बन गया है। जापान और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका भी दो दशक में पहली बार टॉप-10 से बाहर हो गया है।

Related Video