)
Bangladesh Plane Crash: ढाका में Airforce का Fighter Jet College के ऊपर क्रैश, जानें कैसे हुआ हादसा
बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान आज राजधानी ढाका के एक कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि यह घटना ढाका के उत्तरी इलाके उत्तरा में हुई। बयान में कहा गया, "बांग्लादेश वायु सेना का F-7 BGI प्रशिक्षण विमान उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी।" हादसे की जानकारी देते हुए माइलस्टोन स्कूल के शिक्षक मसूद तारिक ने बताया कि जब मैं अपने बच्चों को लेने गेट पर गया, तो मुझे पीछे से कुछ आता हुआ महसूस हुआ, फिर मैंने एक धमाका सुना। जब मैंने पीछे मुड़कर देखा, तो मुझे सिर्फ़ आग और धुआँ दिखाई दिया। फिर मैं अपने बच्चों को ऑटो रिक्शा पर ले गया और फिर से आग और धुआँ देखा, यहाँ कई अभिभावक और बच्चे थे।