)
5 सप्ताह बाद British Royal Navy's F-35B लड़ाकू विमान ने Kerala को कहा अलविदा
ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35बी लड़ाकू विमान केरल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ गया है। यह विमान 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग के बाद केरल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंस गया था। दरअसल ये ब्रिटेन का फाइटर जेट एयर इंडिया के हैंगर में मरम्मत के लिए पार्क किया गया था। जो अब सफलतापूर्वक उड़ान भरकर अपने देश के लिए रवाना हो गया।