)
सारी बात पक्की फिर भी लोकसभा में बेवफा निकला विपक्ष, किरन रिजिजू ने जमकर धोया
लोकसभा में हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने विपक्षी सांसदों पर टिप्पणी की। उन्होंने हो रहे इस हंगामे पर सवाल खड़े किए और विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाया।
लोकसभा में मंगलवार को भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। इस दौरान किरेन रिजीजू ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर बात की गई थी और उसका समय भी तय किया गया है। लेकिन विपक्ष एक साथ सभी मुद्दों पर चर्चा चाहता है यह कैसे हो सकता है। हर समय यहां तख्तियां लेकर नियम के विरुद्ध प्रदर्शन होता है मैं उसका खंडन करता हूं, यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्ष के एमपी सुन रहे हैं। इस तरह से पोस्टर बैनर लेकर सदन को डिस्टर्ब करना गलत है। अगर विपक्ष चर्चा चाहता है तो यह हंगामा बंद करना होगा। देश के करोड़ों रुपए को हंगामा करके बर्बाद किया जा रहा है। सदन का समय बर्बाद किया जा रहा है।