काबुल: इन आंसुओं का जिम्मेदार कौन? Video में देखें एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले की भयावहता

वीडियो डेस्क।  हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने दो आत्मघाती हमले में 80 लोग से ज्यादा की मारे जाने की खबर है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। हमले में 12 मरीन कमांडो भी मारे गए। अमेरिका सहित कई देशों ने पहले ही एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की चेतावनी दी थी। एयरपोर्ट पर मौजूद एक व्यक्ति ने ब्लास्ट की पूरी आंखों देखी बयां की थी। 

| Updated : Aug 27 2021, 01:42 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने दो आत्मघाती हमले में 80 लोग से ज्यादा की मारे जाने की खबर है। मरने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। हमले में 12 मरीन कमांडो भी मारे गए। अमेरिका सहित कई देशों ने पहले ही एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की चेतावनी दी थी। एयरपोर्ट पर मौजूद एक व्यक्ति ने ब्लास्ट की पूरी आंखों देखी बयां की थी। कार्ल नाम का व्यक्ति ब्लास्ट के वक्त विमान के इंतजार में एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। लाइन में अपने विमान का इंतजार कर रहा था। कार्ल ने बताया कि वह यूएस मरीन के लिए ट्रांसलेटर का काम करता था। वह हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर देश से बाहर ले जाने के लिए लाइन में इंतजार कर रहा था। भीड़ के अंदर एक तेज विस्फोट हुआ। बहुत सारे लोग घायल हो गए। कार्ल ने आगे कहा, कुछ अमेरिकी बुरी तरह घायल हुए। लोग इधर-उधर भाग रहे थे। वहां तैनात सैनिक पीड़ितों को अपने गाड़ियों में हॉस्पिटल ले जा रहे थे। यह एक नहर के पास हुआ। अमेरिकी नहर के दूसरी ओर थे। वे लोगों के पासपोर्ट और सामान की जांच कर रहे थे। जिन लोगों के पास वीजा था, वे उन्हें एयरपोर्ट से ले जा रहे थे। बॉडी के पार्ट्स को हवा में ऐसे उड़ रहे थे जैसे हवा में प्लास्टिक की थैलियां हों। विस्फोट वाली जगह पर शव के चीथड़े, बुजुर्ग और बच्चों की लाशें बिखरी हुई थीं। 
 

Related Video