India Pakistan Clash : छिन जाएंगे पाकिस्तान के परमाणु हथियार! कितना है संभव

पाकिस्तान की परमाणु हथियारों को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। दरअसल भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाक के परमाणु हथियारों को लेकर सवाल उठाया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस पर अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण किया जा सकता है। 

| ANI | Updated : May 16 2025, 01:27 PM
Share this Video

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद भले ही युद्धविराम हो गया हो लेकिन पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बात यहां तक पहुंच गई है कि पाकिस्तान से उसके परमाणु हथियार छीन लेना चाहिए। इसका मतलब है कि भले ही परमाणु हथियार पाकिस्तान के पास में रहे लेकिन उसको चलाने की परमीशन पाकिस्तान को किसी और से लेनी पड़े। ऐसी मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि बीते दिनों पाकिस्तान के छोटे से छोटे नेता ने भी परमाणु हथियार को लेकर धमकी दी थी। लिहाजा अब परमाणु हथियारों पर काबू करने की मांग उठ रही है। 
आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल उठाया है कि क्या पाकिस्तान जैसे गैर जिम्मेदाराना देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं। उनकी मांग है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की निगरानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को करनी चाहिए। उनकी इस बात के सवाल यह भी उठता है कि क्या अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान बार-बार भारत को परमाणु धमकी देने के लायक बचेगा? 
 

Related Video