CRPF का वीर K9 Rolo शहीद, नक्सलियों से बचाने वाला हीरो डॉग | Sukma News
सुकमा, छत्तीसगढ़, 16 मई 2025: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 228 बटालियन का हिस्सा रहे के9 रोलो Dog का निधन हो गया है। वहीं, अब सीआरपीएफ के जवानों ने के9 रोलो को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उसका अंतिम संस्कार किया है। महज 2 साल का के9 रोलो CRPF 228 बटालियन में शामिल था। छत्तीसगढ़ में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में के9 रोलो की भी अहम भूमिका थी। हालांकि एक खास ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी से लौटते समय के9 रोलो मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गया।