चाय की केतली में फंसा 2 साल के बच्चे का सिर, चीख सुन नंगे पांव भागी आई दादी

दो साल के बच्चे का सिर चाय की केतली में फंस गया। इसके बाद उसकी गर्दन बुरी तरह सूज गई। 

| Updated : Jan 07 2020, 04:45 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चीन: चंगषा फुरूंग प्रान्त से एक खौफनाक वीडियो सामने आया। यहां एक दो साल के बच्चे का सिर चाय की केतली में फंस गया। इसके बाद उसकी गर्दन बुरी तरह सूज गई। बच्चे की दादी ने उसकी चीख सुनकर उसकी हालत देखी। पहले उसके दादा-दादी ने ही केतली निकालने की कोशिश की। लेकिन जब कामयाब नहीं हुए तब इमरजेंसी टीम को बुलाया। घंटों की मशक्क्त के बाद बच्चे की गर्दन में फंसी केतली को निकाला गया।  

Related Video